नई दिल्ली । आदित्य ने हाल ही में इस बात का एलान किया है कि 2022 के बाद वो एंकरिंग छोड़ देंगे, इसके बाद वो किसी भी टीवी शो की एंकरिंग नहीं करेंगे। एक अख़बार से बात करते हुए आदित्य ने कहा कि 2022, इंडियन टेलीवीज़न पर मेरी एंकरिंग का आखिरी साल होगा। मैं इसके बाद होस्टिंग नहीं करूंगा। अब वक्त आ गया है कि कुछ बड़ा किया जाए। मेरे कुछ कमिटमेंट्स हैं, जिन्हें मुझे अगले कुछ महीनों में खत्म करना है। इंडस्ट्री में मेरे अच्छे ताल्लुक़ात हैं तो अगर मैं अभी छोड़ दूंगा तो ये वैसा होगा जैसे किसी जहाज़ को बीच मझदार में छोड़ दिया। जब मैंने टीवी पर होस्टिंग की शुरुआत की थी तब मैं बहुत छोटा था, और अब अगले साल मैं इसे खत्म कर दूंगा’।
फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण आज टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने एंकर हैं। आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो म्यूज़िक की स्टडीज़ के लिए विदेश चले गए। वापस आकर आदित्य ने अपनी पहली फिल्म ‘शापित’ साइन और इसके साथ ही महज़ 18 साल की उम्र में उन्होंने होस्टिंग करना भी शुरू कर दी। आदित्य ने फेमस सिगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से एंकरिंग की शुरुआत की थी और क्या आप जानते हैं उस वक्त शो होस्ट करने के लिए आदी को कितनी सैलरी मिलती थी? हाल ही में आदित्या ने ख़ुद अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है।
आदित्य ने खुद बताया कि जब मैं सा रे गा मा पा होस्ट कर के पहली बार अपने पैरों पर खड़ा हुआ था तब मैं 18 साल का था और मुझे हर एपिसोड के 7,500 रुपए मिला करते थे। उस वक्त मेरे लिए ये बहुत बड़ी रकम होती थी और जब मुझे करोड़ों के ऑफर्स को मना करना पड़ता है तो मुझे दुख होता है’। आपको बता दें कि आदित्य इन दिनों ‘इंडयिन आइडल 12’ होस्ट कर रहे हैं।