लेटेस्टशहर

आईटीएस में दो दिवसीय आॅनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस-2021 का समापन

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म एन इनसाइट इनटू ग्लोबल कम्पेटिटिवनेस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर आधारित दो दिवसीय आॅनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रथम दिन आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल डी सहस्रबुद्धे, चेयरमैन आल इंडिया कॉउन्सिल आॅफ टैक्नीकल एजुकेशन नई दिल्ली, गेस्ट आॅफ ओनर डॉ. राकेश मोहन जोशी, प्रोफेसर आईआईएफटी, आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा, निदेशक मैनेजमेंट डॉ. विद्या सेखरी, कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ. मनोज कुमार झा द्वारा परंपरागत ढंग से सम्पन्न किया गया। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को इस अवसर पर अपनी शुभ कामनाएं दीं। छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की। डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ. विद्या सेखरी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही कांफ्रेंस के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान पेन्डामिक से उत्पन्न परिस्थितियों में बदलती हुई कॉरपोरेट कार्यशैली और मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज में आए हुए बदलाव पर चर्चा की। कॉन्क्लेव कन्वेनर डॉ. मनोज कुमार झा ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कॉन्क्लेव से सम्बंधित मुख्य बिन्दुओं से अवगत कराया और कांफ्रेंस की विशिष्टता पर ध्यान आकर्षित किया। गेस्ट आॅफ ओनर डॉ. राकेश मोहन जोशी ने कोविड से उत्पन्न परिस्थितयों में देश के आर्थिक ह्रास का जिक्र किया साथ ही प्रधानमंत्री के रिफार्म परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म मन्त्र से किस प्रकार भारत को पुन: आर्थिक क्षेत्र में शीर्ष स्तर पर स्थापित किया जाए। इस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यापर में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे ने शिक्षा जगत से सम्बंधित नीतियों में आये नवीन वदलाव से अवगत कराया, साथ ही रिफार्म ए परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म के मूल मंत्र का सही ढंग से नयी शिक्षा पद्धति में अनुपालन का जिक्र किया। प्रथम शैक्षणिक सत्र में मार्केटिंग विषय पर आधारित 17 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और 10 शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। द्वितीय दिन फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स एवं जनरल मैनेजमेंट सत्र में कुल 31 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और गुणवत्ता के आधार पर मूल्यांकन करके प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कुल 60 शोध पत्र उच्च कोटि के इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित किए गए। द्वितीय दिन 250 प्रतिभागियों ने विभिन्न सत्रों में भाग लिया तथा वैलेडिक्टरी सेशन के साथ आयोजन की समाप्ति की गयी। डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ. विद्या सेखरी ने वैलेडिक्टरी स्पीच दिया और डॉ. विवेक पचौरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button