गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में रिफार्म,परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म एन इनसाइट इनटू ग्लोबल कम्पेटिटिवनेस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर आधारित दो दिवसीय आॅनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस-2021 का शुभारम्भ 9 अप्रैल यानी कल सुबह 10 बजे किया जायेगा। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आॅल इंडिया कॉउन्सिल आॅफ टैक्नीकल एजुकेशन के उप कुलपति, चेयरमैन अनिल डी सहस्रबुद्धे, गेस्ट आॅफ आॅनर डॉ. राकेश मोहन जोशी, प्रोफेसर आईआईएफटी, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा, निदेशक (मैनेजमेंट ) डॉ. विद्या सेखरी, कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ. मनोज कुमार झा द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। यह कांफ्रेंस 9 -10 अप्रैल (दो दिनों) तक चलेगा जिसमें देश-विदेश के विभिन्न भागों से भारी संख्या में शिक्षाविद, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, शोधकर्ता, सरकारी प्रतिनिधि एवं नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन के प्रतिनिधि भाग लेंगे, अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह कांफ्रेंस चार सत्रों में क्रमश: प्लैनरी सेशन, फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स एवं जेनरल मैनेजमेंट विषयों पर आयोजित किये जायेंगे, जिसमें शोधकर्ता अपना प्रजेंटेशन देंगे और उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सम्मानित किए जायेंगे। प्लेनरी सत्र में प्रो डेविड विटेनबर्ग आईएसएमई, मुंबई, डॉ.जस्टिन पॉल, प्रोफेसर यूपीआर(यूएस), इवान मुनिज, डायरेक्टर ऐसेदु, पेरू, रोनी फिगुएरेडो प्रोफेसर एटयूयूरोपिए , लिस्बोन, पुर्तगाल एवं डॉ. सोहा अकिकी स्वान प्रेजिडेंट एंड फाउंडर आॅफ इनोवेटिव नॉलेज इंस्टीट्यूट एंड पेरिस ग्रेजुएट स्कूल फ्रांस चर्चा में भाग लेंगे।