- देश के दिग्गज डॉक्टरों ने दिया व्याख्यान, दी अहम जानकारियां
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में कोविड-19 होम केयर मैनेजमेंट (सीएचसीएम) पर तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1500 से अधिक पंजीकरण किए गए जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कर्यक्रम में न केवल छात्र और उनके माता-पिता बल्कि आम जनता से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। पाठ्यक्रम की फैकल्टी में डॉ. एचएमएस रेहान के साथ डॉ. एएस तलवार, डॉ. प्रवीण मोंगरे, डॉ. आशीष अग्रवाल,डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ. ऋषि रथ शामिल थे। कोर्स का पहला दिन डॉ. ऋषि रथ द्वारा दिए गए कोविड-19 का परिचय के साथ शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ. एएस तलवार ने सभी प्रतिभागियों को सामान्य प्रबंधन और कोविड-19 की जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही डॉ. एचएमएस रेहान द्वारा आईसोलेशन की महत्ता के विषय में सभी प्रतिभागियों को समझाया गया। कोर्स के दूसरे और तीसरे दिन के पाठ्यक्रम के अन्य विषय पर डॉ. सर्वजीत सिंह द्वारा होम आईसोलेशन के लिए दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया तथा उन्होंने आईसोलेशन के दौरान स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी भी दी। इसके साथ ही डा. आशीष अग्रवाल ने कोर्स के दौरान कोविड-19 की जटिलताओं का विवरण दिया और साथ ही उससे होने वाली समस्या से भी अवगत कराया। इसके बाद डॉ. ऋषि रथ ने होम आईसोलेशन में हल्के और लक्षणहीन मामलों का उपचार के बारे जानकारी दी तथा साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को होम आईसोलेशन के दौरान तनाव प्रबंधन के विषय में भी सभी को जागरूक किया। इसके बाद डॉ. प्रवीण मोंगरे द्वारा कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के शुरूआती संकेतों के बारे मे सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी कोविड-19 के बाद कोई परेशानी आती है तो वह तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लें। संस्था का उद्देश्य इस कोर्स के माध्यम से कोविड-19 के तथ्यों, संकेतों, उपचार और रोकथाम के बारे में समाज को जागरूक करना था। सभी प्रवक्ताओं ने छात्रों, दंत चिकित्सकों तथा आम जनता के लिए इस तरह के जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक आॅनलाइन कोर्स के आयोजन के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।