मुरादनगर। आईटीएस में बैच 2020-23 बायोटैक्नोलॉजी में एडमिशन लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी एवं बैच 2018-21 में पासआऊट होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मिलकर किया। सीनियर बैच के छात्रों द्वारा शिक्षकों के दिशा निर्देश में फ्रेशर पार्टी का थीम मिराक रखा गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से की गई तथा उनके सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर उनसे शिक्षा का वरदान मांगा गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, निदेशक डॉ. सीएस राम, विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा ने शिरकत की। अर्पित चड्ढा ने नवागंतुक विद्यार्थियों का आईटीएस में स्वागत किया एवं पासआऊट होने वाले छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने फ्रेशर बैच को आईटीएस में दी गई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि हमारा कॉलेज रैगिंग मुक्त है तथा सीनियर बैच की नितान्शी एवं पाविशा त्यागी ने सभी नए छात्रों को रैगिंग न करने का आश्वासन दिया तथा उनकी मदद करने का प्रण लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत तान्या सिंह एवं उनके ग्रुप द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति से हुई। फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी में जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटकीय कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किये।