मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम की धुन चुराने का आरोप

नई दिल्ली। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिका पर एर बार फिर धुन चुराने का आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया है।

हुआ ये कि रविवार को जेसे ही इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीता उसके थोड़ी देर बाद ही उनका ऑवर्ड सेरेमनी हुई। अनु मलिक ट्रोल होने शुरू हो गए।

दरअसल, जैसे ही जिमनास्ट डोल्गोपयात के गले में सोने का मेडल डाला गया वैसे ही इजराइल का नेशनल एंथम बजने लगा। यूजर्स को इसकी धुन हूबहू 1996 की फिल्म दिलजले के गीत ‘मेरा मुल्क मेरा देश है’ से मिलती जुलती लगी। वस फिर क्या था अनु मलिका सोशल मीडिया ट्रोल के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल हुए। लोग उनपर धुन चुराने का आरोप लगाने लगे। अब अनु मलिक को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कई लोग अनु मलिक को कॉपी करने के लिए उन पर निशाना साध रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि अनु मलिक को कॉपी करने के लिए दूसरे देश का नेशनल एंथम ही मिला।

रघु राम का ‘इंडियन आइडल’ ऑडिशन वाला एक वीडियो हाल ही में वायरल होने के बात एक और वीडियो सामने आया इसमें रघु अनु मलिक से पूछते दिख रहे हैं कि क्या उन्होंने कभी धुन चुराई है। इस पर अनु मलिक जवाब देते हैं, आप भी चोर हैं। साथ ही अपनी ओरिजिनल धुनें गिनवाते हैं। यह वीडियो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ का है, जो कि 2017 में टेलीकास्ट हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button