लखनऊ। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार ने जोर शोर से प्रचारित किया था कि जनता के कोरोना वायरस संक्रमण के प्राइवेट अस्पताल में सारे इलाज का खर्चा दिया जाएगा। अब तो सरकार बताए कि जनता के इलाज के कितने बिलों का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोग अब ब्लैक फंगस की चपेट में हैं। सरकार अब इन सभी के भी मुफ्त इलाज की घोषणा करे। उन्होंने कहा है कि जनता यह जानना भी चाहती है कि भाजपा सरकार कोरोना मरीजों के इलाज में कितनी मदद की है। भाजपा सरकार जनता के बिल के भुगतान के सभी आंकड़े सामने रखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ब्लैक फंगस का इलाज मुफ्त करे।