गाजियाबाद। नगर विधायक एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग शिकायत मिलने के बाद पीपीई किट पहनकर संतोष अस्पताल पहुंचे और वहां मरीजों से बात की। इस दौरान अस्पताल का उन्होंने निरीक्षण भी किया। दरअसल पुराने बस अड्डे पर स्थित संतोष हॉस्पिटल में लाइनपार सुदामापुरी निवासी राम किशोर बंसल कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती हैं। मंगलवार को उनकी अचानक अपनी तबियत खराब हुई तो उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी को बताया। उन्होंने महसूस किया कि स्वास्थ्यकर्मी उनका उचित इलाज नहीं कर रहा है। उन्होंने तुरंत राज्यमंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि अजय राजपूत को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। अजय राजपूत ने मंत्री अतुल गर्ग को राम निवास बंसल से फोन पर हुई बात की जानकारी दी। अतुल गर्ग तुरन्त अजय राजपूत के साथ संतोष हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्हें औचिक निरीक्षण में कुछ खामियां मिली जिसको उन्होंने तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही हॉस्पिटल में उपस्थित सभी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मंत्री अतुल गर्ग ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से उनके हालचाल भी जाने तथा उनके उपचार के विषय में भी पूछा। बताया गया है कि सभी मरीजों ने इलाज को लेकर संतोष व्यक्त किया है।