गाजियाबाद। नेहरु नगर स्थित गणेश अस्पताल को लेकर सोशल मीडिया पर चलाए गए मैसेज को अस्पताल प्रबंधन ने भ्रामक करार दिया है। मीडिया को जारी प्रेस रिलीज में गणेश अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर चलाया गया मैसेज भ्रामक है। दरअसल पांच मई को फेसबुक और ट्विटर पर एक भ्रामक मैसेज प्रचारित किया जा रहा है कि गणेश हॉस्पिटल में प्रशासन ने छापा मारकर हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द कर दिया क्योंकि हॉस्पिटल में बेड खाली था और हॉस्पिटल ने फुल बेड दिखाया था। डॉक्टर अर्चना शर्मा कहा कि वह इस फेक मैसेज का पूरी तरह खंडन करती हैं और गाजियाबाद की जनता को यह बताना चाहती हूं कि गणेश हॉस्पिटल इस वैश्विक महामारी में पूरी ईमानदारी और मेहनत से दिन रात कोविड मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहा है और करता रहेगा। आप सभी से यह अनुरोध है कि ऐसे भ्रामक मैसेज पर भरोसा ना करे। गणेश हॉस्पिटल इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रहा है।