नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस का भी कहर बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो चुकी है। बाजारों में ब्लैक फंगस को काबू में करने वाली दवाइयां गायब होती जा रही हैं, ऐसे में मरीजों को और भी दिक्कतें हो रही हैं। इसी को लेकर कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस बीमारी से निपटने के लिए दवाओं का इंतजाम करने की मांग की है। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है। महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि एम्फोटेरीसिन-बी इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है। बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है। इसके साथ ही, यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि म्यूकर मायकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।