मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस लॉकउाउन को लेकर न सख्ती बरत रही है बल्कि कोरोना मरीजों की मदद करने में भी आगे बढ़कर काम कर रही है। जी हां गाजियाबाद में डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने जहां पुलिसलाइन में कर्मचारियों को कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए आह्वान किया वहीं मेरठ के एसएसपी ने क्रिकेटर सुरेश रैना के एक टवीट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनकी मौसी के घर आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचवाने का काम किया। पिछली बार जिस तरह से पुलिस ने कई मरीजों को दवाई उनके घर तक पहुंचाई थी वह काबिले तारीफ था। इस बार चूंकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं कई अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं बावजूद यूपी पुलिस के हौसले में कोई कमी नहीं है। मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने क्रिकेटर सुरेश रैना की मौसी के घर आॅक्सीजन पहुंचाने का जो कार्य किया है उससे पूरे प्रदेश में अच्छा मैसेज गया है। बता दें कि क्रिकेटर सुरेश रैना ट्वीट किया था कि उनकी मौसी को तुरंत आॅक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है,प्लीस हेल्प। इस ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने अपने ही विभाग के एक कांस्टेबल के पास रखे आॅक्सीजन सिलेंडर को सुरेश रैना की मौसी कृष्णा के आवास दिल्ली-देहरादून मार्ग स्थित सुशांत सिटी कॉलोनी के डी-160 में आॅक्सीजन सिलेंडर भिजवा दिया। जबकि खाली आॅक्सीजन सिलेंडर को भी रिफिल करा दिया। मौसी को मदद मिलने के बाद सुरेश रैना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी शेयर की और सभी का धन्यवाद किया। दरअसल कृष्णा देवी पत्नी भोपाल सिंह का घर पर ही इलाज चल रहा है। उनका आॅक्सीजन लेवल नीच रहने के कारण दिक्कत बनी हुई है। आॅक्सीजन न मिल पाने के कारण परिजन बहुत परेशान थे।