नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी थमती नजर नहीं आ रही है। देश में इस माह में अभी तक सात दिन के भीतर कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में देश के भीतर 4 लाख 14 हजार 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 3 हजार 915 लोगों की मौत हुई है। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते अब श्रीलंका ने भी भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। हालांकि इस माह में चार दिनों तक कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख से नीचे रहे थे, ऐसा लग रहा था कि अब कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है लेकिन जिस तरह से मामले फिर चार लाख से ऊपर पहुंच रहे हैं उससे लगता है कि कोरोना का कहर अभी जारी रहने वाला है। हालांकि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरती जा रही है जिससे वहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है।