गाजियाबाद। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती संविधान रक्षा दिवस के रूप में सपाइयों ने आरडीसी स्थित पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आह्वान किया है कि सभी लोग 14 अप्रैल 2021 को डॉ. अम्बेडकर दीपोत्सव पर एक दीया जरूर जलाएं और प्रण लें कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे। भाजपा का सत्ताकाल कालिमामय है। लोकतंत्र और संविधान दोनों को कमजोर किया जा रहा है। बाबा साहेब ने देश में एकमत एक व्यक्ति का प्राविधान कर संविधान में अमीर-गरीब, महिला-पुरूष सबको एक समान अधिकार दिए। जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने पिछड़ों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों को आरक्षण का लाभ दिया। भाजपा संविधान में वर्णित उद्देशिका की उपेक्षा कर रही है। वह समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रही है। डॉ. लोहिया और डॉ. अम्बेडकर के बीच एक साथ मिलकर राजनीति करने का प्रसंग बना था। उससे दलित राजनीति का मुख्यधारा और समाजवादी विधारधारा से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त होता और देश के लिए प्रगति का द्वार खोलने का सिर्फ और सिर्फ यही रास्ता है और उस रास्ते को दिखाने वाले बाबा साहेब को आज हम बारम्बार प्रणाम करते हैं। इस अवसर पर मनोज पंडित, ताहिर हुसैन, गुड्डू यादव, प्रदीप कुमार, राजकुमार चौधरी, आरिफ चौधरी, शशि वर्मा, अजय कुमार, राजीव कश्यप, संजीव चौधरी, हिमांशु पाराशर,किशन पाल यादव, आशु अब्बासी, जगमोहन, अवधेश यादव सचिन सिद्धार्थ, नईम कुरैशी, सुरेंद्र यादव, कय्यूम, महेश यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।