- जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हापुड़। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ हापुड़ की ओर से शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है। टीबी यूनियन के जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के कर्मचारी कोविड- 19 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन फिर भी शासन की उपेक्षा का शिकार हैं। संविदा कर्मियों ने शासन द्वारा 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय के संबंध में अपनी मांगों को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि कर्मचारी इस महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाएं दे रहे हैं। कोविड- 19 के अनुपालन में संगठन के केवल चार प्रतिनिधियों को ही जिलाधिकारी ने मिलने का समय दिया था। इनमें कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डॉ. मयंक चौधरी, एएनएम जिलाध्यक्ष रिंझा चौधरी व एमसीटीएस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा व टीबी यूनियन के जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी शामिल रहे।