गाजियाबाद। किसान आंदोलन को छह माह पूरे हो गए हैं। किसान आंदोलन को रालोद का भी पूरा समर्थन। इसी क्रम में रालोद ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया। सभी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। रालोद कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में अपनी-अपनी आहूतियां दीं। रालोद के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू, महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, राष्ट्रीय सचिव चौधरी तेजपाल सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन पिछले कई महीनों से चल रहा है किंतु केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। केन्द्र सरकार की हठधर्मिता के चलते ही आंदोलन में भाग लेने वाले 400 किसान अपनी जान गवा चुके हैं और हजारों किसान इस गर्मी में बॉर्डर पर डटे हैं। कोरोनावायरस महामारी में लाखों लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों लोग इस महामारी से पीड़ित हैं। रालोद उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन पूजा अर्चना द्वारा प्रार्थना करते हैं। रालोद के वरिष्ठ नेता आॅडी त्यागी, पूनम कोरी, संगीता चौधरी, रमन राजदान, शेर सिंह मौर्य व सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे।