लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी होने के बाद उत्तर प्रदेश को अनलॉक किया जा रहा है। यूपी के सिर्फ तीन ही जनपद लखनऊ, गोरखपुर व मेरठ में ही कोरोना कर्फ्यू लगा है। इन जनपदों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने को लेकर मंगलवार को सीएम योगी कोई फैसला ले सकते हैं। सोमवार को अनलॉक हुए गाजियाबाद में लोगों ने राहत की सांस ली। मेरठ रोड पर सुबह वाहनों की भीड़ दिखाई दी। शहर के अधिकांश बाजारों में भी दुकानें पूरी तरह से खुल गर्इं। बाजारों में तो अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी लेकिन अधिकांश मार्गों पर वाहनों की अधिकता देखी गई। एनएच-24 व एनएच-58 पर जाम की भी स्थिति बन गई।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के जो प्रयास किए वे दिखाई दे रहे हैं। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूेले का ही असर है कि अब प्रदेश में संक्रमण दर शून्य के आसपास पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 727 नए मामले प्रदेश भर में मिले। कोरोना संक्रमण की वजह से लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू से अब लगभग पूरा प्रदेश राहत पा चुका है। 600 से कम सक्रिय मामले होते ही सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा करते हुए सहारनपुर को भी छूट देने का निर्देश दिया। अब सिर्फ लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ में ही 600 से अधिक सक्रिय केस होने की वजह से वहां प्रतिबंध लागू है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास से वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इसमें बताया कि सहारनपुर में भी कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं। लिहाजा सहारनपुर को भी कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई। यहां भी अन्य 72 जिलों की तरह शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिनों में सुबह सात से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे।