नई दिल्ली/गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते सभी धार्मिक त्योहारों की रौनक फीकी हो रही है। गत वर्ष भी कोरोना की काली छाया पर्वों पर पड़ी थी, इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। धार्मिक स्थलों पर एकसाथ एकत्र होकर पूजा-अर्चना, प्रार्थना, अरदास और नमाज पढ़ने पर पाबंदी है तो अब ईद की नमाज को लेकर भी उलेमाओं ने अपील जारी की है। दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉक्टर मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम अहमद ने लोगों से अपील की है कि वो इस बार कोरोना महामारी के दौरान ईद अपने घर पर मनाएं। नमाज भी घर पर ही अदा करें। ईद का पर्व 13 या 14 मई को है। गाजियाबाद के शहर इमाम मुफ्ती जमीर बैग कासमी ने भी अपील जारी की है कि कोरोना महामारी ने पूरे मुल्क को जकड़ रखा है इसलिए ईद का पर्व घर पर ही मनाएं और घर पर ही नमाज अदा करें।