- उत्तर प्रदेश में एक से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
- गोरखपुर, कानपुर, बस्ती व बरेली मंडल के अधिकारियों से किया वर्चुअल संवाद
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेई, एईएस तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई जारी है। ऐसे में, जेई, एईएस तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगों के मददेनजर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडेÞ मामलों की आशंका को देखते हुए प्रत्येक जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कर रहे थे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रदेश में एक से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में पीकू व नीकू वॉर्ड में बेड्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साप्ताहिक बन्दी के दौरान शनिवार तथा रविवार को स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम यथावत संचालित किया जाए। तालाबों में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, कानपुर, बस्ती व बरेली मण्डल के अधिकारियों से वर्चुअल संवाद किया।
एक सप्ताह तक कोरोना का नया मामला न मिलने पर जिले होंगे पुरस्कृत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक प्रतिस्पर्धा शुरू की जाएगी कि जिस जनपद में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला लगातार एक सप्ताह तक नहीं मिलता है, उस जनपद को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी. वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, निदेशक सूचना शिशिर आदि मौजूद रहे।