नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकारें सख्त कदम उठा रही हैं। दिल्ली, यूपी में जहां 17 मई तक लॉकडाउन है वहीं कई अन्य राज्यों में भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। लॉकडाउन लगाने व न लगाने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़कर केन्द्र सरकार ने एक तरह से अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रखा है लेकिन कोरोना पर काबू करने के लिए राज्य सरकारें भरपूर प्रयास कर रही हैं। महाराष्टÑ के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में एक जून तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्टÑ के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कोरोना को लेकर बात की थी। मुंबई में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए यह लॉकडाउन बढ़ाया गया है।