नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की लहर ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया है लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्थिति यह हो चली है कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं, जो अस्पतालों में भर्ती हैं उन्हें आॅक्सीजन नहीं मिल रही है। ऐसे में मजहब से ऊपर उठकर लोग मानव सेवा में जुटे हैं। बात करते हैं गुजरात की। यहां हर रोज सात हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ गए हैं। इस मुश्किल वक्त में कई धार्मिक स्थल मदद को आगे आ रहे हैं। अस्पतालोंं में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए वडोदरा में जहांगीरपुरा मस्जिद को एक कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया गया। मस्जिद के संचालक इरफान शेख ने कहा कि यह संकट का समय है। इस मुश्किल दौर से निपटने के लिए सरकार को घेरने के बजाय सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते अभी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जा रही है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते अस्पताल में बेड की कमी आ गई है, ऐसे में मस्जिद को अभी कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया है। फिलहाल इसमें 50 बेड आॅक्सीजन के साथ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर आक्षेप लगाने से अच्छा है लोगों की जान बचाने में सहयोग करें।