नई दिल्ली। एक तरफ जहां आॅक्सीजन न मिलने से अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं वहीं अस्पतालों में कभी आॅक्सीजन टैंकर लीक होने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। अब महाराष्ट्र से ही एक और खबर आ रही है कि यहां के पालघर जिले के वसई अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में दो दर्जन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभावित मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है। हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगी है। विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल में हुए इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया है।