- निर्माण कार्यों में गुणवत्ता खराब मिलने पर की जाए सख्त कार्रवाई
- 87 निर्माण कार्यों को दी गई स्वीकृति
गाजियाबाद। जनपद की सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में विकास एवं निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अवस्थापना एवं 14 वें वित्त आयोग के माध्यम से संचालित किए जा रहे विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की गहन स्तर पर समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी नगर क्षेत्रों में अवस्थापना मद एवं 14 वें वित्त आयोग के माध्यम से नगर क्षेत्रों में जो विकास कार्य एवं निर्माण कार्य संपादित कराए जा रहे हैं सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के उपरांत ही भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आगाह करते हुए कहा है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में विकास एवं निर्माण कार्यों में यदि कहीं पर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो ऐसे प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि नगर पालिका क्षेत्रों में संचालित हो रहे सभी विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में नगर पालिकाओं के विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में निरंतर स्तर पर गहन स्थल निरीक्षण करते हुए उनकी जांच सुनिश्चित करें ताकि सभी नगर क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उनके द्वारा अपनी-अपनी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में जो विकास कार्य एवं निर्माण कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं सभी कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ अधिकारीगण संपादित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप नगर क्षेत्रों में गुणवत्ता परक रूप से विकास कार्यक्रम एवं निर्माण कार्य संपन्न हो सकें।
सबसे ज्यादा डासना नगर पंचायत क्षेत्र में होंगे विकास कार्य
बैठक में सभी नगरपालिका क्षेत्रों में 87 निर्माण कार्य एवं विकास कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें निवाड़ी में 12, पतला में दो, डासना में 26, फरीदनगर में 18, लोनी में तीन एवं खोड़ा में 26 निर्माण कार्य एवं विकास कार्य संपादित होंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अधिकारियों के द्वारा सभी नगर क्षेत्रों में निरंतर स्तर पर स्वच्छता के लिए सफाई अभियान संचालित करते हुए गुणवत्ता परक रूप से नगरों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सभी नगर पालिका क्षेत्रों में बृहद अभियान संचालित करते हुए सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही निरंतर स्तर पर कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था एवं फॉगिंग निरंतर सुनिश्चित कराई जाए ताकि नगर वासियों को बीमारियों से सुरक्षित बनाया जा सके और सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का जनता को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल एवं मानकों के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति कराया जाना भी सुनिश्चित करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, उप जिलाधिकारी मोदीनगर ए.के प्रजापति, सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्षों के द्वारा भाग लिया गया।