गाजियाबाद। अपने बयानों से विवादों में रहने वाले लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर की इस बार मुश्किल बढ़ गई हैं। उनके बेटे नागेश गुर्जर व वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मामला दर्ज कराया गया है। लोनी थाने के एसएसआई केके गौतम ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल सोशल मीडिया पर नागेश गुर्जर को हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था। नागेश गुर्जर को हर्ष फायरिंग में सहयोग वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता भी सहयोग करते हुए दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया में वायरल उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए लोनी थाने के एसएसआई केके गौतम ने मामले की जांच की तो वीडिया में हर्ष फायरिंग की बात साबित हो रही थी। दोनों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उक्त वीडियो तब बनाया गया था जब वन महोत्सव के समय पौधे लगाए जा रहे थे। लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है।