गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने की किल्लत से न जूझना पड़े इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा ने मोर्चा संभाला हुआ है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने लोनी के दर्जनों स्थानों पर भ्रमण कर लोगों का हाल-चाल जाना एवं जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने कहा कि संपूर्ण विश्व सहित हमारा देश पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से कोरोना बीमारी से जूझ रहा है। कोविड-19 की पहली एवं दूसरी लहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा रहा है अपितु इससे उपजे आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों को भी सफलतापूर्वक संभाला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे एवं सेवा कार्य करते हुए दवा किट, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, मजदूरों व गरीबों को राशन किट आदि वितरित करेंगे। वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से विनोद प्रधान, कपिल प्रधान, पुनीत बैसोया, राजपाल बंसल, रणसिंह कश्यप, अंकुर पांचाल आदि मौजूद रहे।