नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश के लोगों को अब ब्लैक, व्हाइट व येलो फंगस का डर सता रहा है। देश में लगातार इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसको लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस बीमारी से लड़ने में दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां भी इस रोग को ठीक करने की दवाई मिलेगी उसे भारत में लाया जाएगा। उधर, ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के इलाज में लाई जाने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी इमल्शन इंजेक्शन का उत्पादन देश में बढ़ाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किए प्रयासों के बाद वर्धा के जेनेटिक लाइफ साइंसेज ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन बी इमल्शन इंजेक्शन का निर्माण किया है। इसका उत्पादन अभी तक सिर्फ एक कंपनी कर रही थी। गड़करी ने बताया कि इस इंजेक्शन का वितरण सोमवार से 1200 रुपये प्रत्येक पर शुरू होगा। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कई देशों ने इस दवाई का निर्माण कर भारत को देने की हामी भरी है। अमेरिका समेत कई देशों से यह दवाई भी आनी शुरू हो गई है। आने वाले कुछ दिनों में इस दवाई को लेकर कोई किल्लत दिखाई नहीं देगी।