नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चार चरणों का मतदान हो चुका है। अब पांचवें चरण के मतदान के लिए भाजपा और टीएमसी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने अलग-अलग स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी ने हमारे साथ-साथ बंगाल के ैब्ए ैज्ए व्ठब् के मेरे भाइयों और बहनों के विरुद्ध खुली लड़ाई छेड़ दी है। दीदी ने बंगाल के सामान्य वोटरए आप सभी को बदनाम करने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दस साल के शासन में यहां की सरकार ने गरीबों से बहुत विश्वासघात किया है। अमित शाह ंने कालिम्पोंग में एक रोड शो किया और धुपगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि चार चरणों के चुनावों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटे हासिल करेगी। उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं। उन्होंने कहा उत्तर बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद एम्स की स्थापना की जाएगी। हम सिलीगुड़ी में आइटी पार्क का निर्माण करेंगे। साथ ही हमने चाय बागानों में काम करने वाले वर्करों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने का भी फैसला लिया है जो अभी प्रतिदिन 350 रुपये है।