गाजियाबाद। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद गाजियाबाद कोरोना से 24 घंटे में मरने वालों के मामलें में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर लखनऊ ही है। शाम को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से भेजे गए आंकड़ों में लखनऊ में 3125 नए मामले सामने आए जबकि 34 लोगों की मौत हो गई जबकि गाजियाबाद में 1204 नए मामले आए और बीस लोगों की मौत हुई है। पड़ोसी जनपद नोएडा में 1470 लोगों को कोरोना की पुष्टि की गई है जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। कानपुर में 1514 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 1497 नए मामले आए हैं।