नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से कहा कि संसद के मानसून सत्र में वे पूरी तैयारी के साथ आएं। केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे होमवर्क करने और सत्र के दौरान सरकार का दृष्टिकोण प्रभावशाली तरीके से रखने के लिए भी कहा। बैठक के दौरान संसदीय कार्यवाही और नियमों पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया।
मानसून सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे सभी कार्यवाहियों से परिचित हो लें। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें पेश करने के लिए सरकार ने 17 नए विधेयकों को सूचीबद्ध किया है। छह अन्य विधेयक दोनों सदनों में विभिन्न चरणों में लंबित हैं।
मानसून सत्र से पहले रविवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक भी बुलाई गई है। इसके अलावा उसी दिन राजग में शामिल दलों के नेताओं की भी बैठक निर्धारित है।