नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने गजब का जोश दिखाते हुए बंपर वोटिंग की थी। लेकिन दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले बुधवार की रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। हिंसा की खबर लगातार आ रही हैं। कई मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। एक भाजपा नेता को भी हिरासत में लिया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में आज 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिमी मिदनापुर में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या करने की खबर आई है। तेज धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी मिदनापुर जिले के दादपुर गांव में बुधवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, शक के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।