नई दिल्ली। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले तीन जिलों दक्षिण 24 परगना, हुगली और हावड़ा की 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। पश्विम बंगाल के साथ ही असम में तीसरे व अंतिम चरण के लिए 40 और तमिलनाडु, केरल एवं पुडुचेरी के लिए एकमात्र चरण में क्रमश:234, 140 और 30 सीटों पर मतदान हो रहा है। तमिलनाडु में 2998, असम में 337, केरल में 957 तो केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 324 प्रत्याशी मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान चल रहा है। पहले, दूसरे चरण के मतदान की तरह ही तीसरे चरण के मतदान में भी कई जगह से छुटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं। टीएमसी नेता के घर में ईवीएम व वीवीपैट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। सुबह साढ़े दस बजे तक मतदान 15 फीसदी से ऊपर होना बताया जा रहा है। तीसरे चरण में तीन जिलों की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। हावड़ा की सात, हुगली की आठ और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटें हैं। इन सभी सीटों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लागू है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 31 सीटों में से 30 पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। सिर्फ आमता सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी। तीसरे चरण में कुल 7852425 मतदाता 10871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रीय बलों की 618 कंपनियां तैनात हैं। सबसे ज्यादा 307 कंपनियां दक्षिण 24 परगना जिले में तैनात हैं। फिल्म अभिनेता अजीत ने सुबह मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट डाला। फिल्म अभिनेता अजीत ने पत्नी शालिनी के साथ वोट डाला। फिल्म अभिनेता विजय ने भी वोट डाला है। तमिलनाडु में मतदाता काफी उत्साह में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक राज्य में 13.8 फीसदी मतदान हुआ है। देश में कोरोना के कहर को देखते हुए मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगातार थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है।