गाजियाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर हालांकि योगी सरकार ने हाईकोर्ट में रिट दायर रोक लगाने की मांग की है लेकिन इससे पूर्व चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गर्इं। जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। जिले में तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस दौरान डीएम अजय शंकर पांडेय व एसएसपी अमित पाठक ने सभी मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप अपने-अपने बूथों पर मतदान प्रक्रिया को कराएंगे। मतदान कल 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे से आरंभ होगा। मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सभी मतदेय स्थलों के लिए पार्टियां रवाना हुई हैं। मतदान पार्टियां रवाना होने से पूर्व जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी अमित पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से तीन स्थानों पर पहुंचकर गहन स्थल निरीक्षण किया गयाए जहां पर दोनों अधिकारियों के द्वारा मतदान कार्मिकों एवं पुलिस के अधिकारियों को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा निर्वाचन को लेकर अपने सघन भ्रमण के दौरान गोविंदपुरम अनाज मंडी, हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर एवं महर्षि इंटर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों को आयोग के निर्देशों के अनुरूप व्यापक स्तर पर मतदान कराने के संबंध में गहन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है और पीठासीन अधिकारियों को एक निर्देश पुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई है। अत: सभी मतदान कार्मिक अपने अपने बूथ पर निर्धारित समय पर मतदान को प्रारंभ कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान कार्मिक आज अपने अपने बूथ पर कल होने वाले मतदान से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे और मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान कार्मिकों के द्वारा स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं पारदर्शी होकर अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जनपद में कुशलता पूर्वक मतदान संपन्न हो सके। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी मतदान कार्मिक अपनी ड्यूटी पर किसी भी उम्मीदवार का आथित्य स्वीकार नहीं करेंगे यदि ऐसा कहीं पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।