गाजियाबाद। रालोद के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने सीएम योगी को पत्र भेजकर मांग की है कि जिस तरह कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए निजी अस्पतालों को बेड संख्या के हिसाब से अनुमति दी गई उसी तरह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी निजी अस्पतालों को इस अभियान में लगाया जाना चाहिए। उन्होंने पीएम योगी के 18 वर्ष से अधिक के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने को अच्छा निर्णय बताते हुए सीएम योगी को अवगत कराया है कि महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने कई प्राइवेट हॉस्पिटल को कोरोना का इलाज करने के लिए बेड की संख्या के साथ हॉस्पिटल की कैपेसिटी को देखते हुए परमिशन दी थी। लेकिन निजी अस्पताल संचालकों ने इस आपदा को पैसा कमाने का मौका बना लिया था। निजी अस्पताल संचालकों ने मानवता को खत्म करते हुए जमकर लूट मचाई जितना चाहा, जैसे चाहा पैसा लिया। जिसको चाहा अपने यहां बेड दिया जिस को नहीं चाहा नहीं दिया। ऐसी मानवता खत्म होते अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा। खैर जिसने जैसा किया कुदरत उनको खुद देखेगी। सरकार द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल को जिलाधिकारी के माध्यम से आदेशित किया जाना चाहिए कि जिस हॉस्पिटल के पास जैसी संख्या थी कोरोना का इलाज करने की उसी उसी को आधार मानते हुए सरकार के द्वारा प्रशासन के द्वारा हर महीने का कोटा फिक्स हो जाना चाहिए कितने लोगों को हॉस्पिटल के द्वारा फ्री वैक्सीन दिलाई जाएगी और उसका डाटा सरकार के पास जमा भी होना चाहिए जिससे कि कागजों में में फर्जी आईडी लगाकर इसकी खानापूर्ति न हो जाए और जिस दिन वैक्सीन लगाई जाए उस दिन सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट का आदमी एक प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे जो अपनी निगरानी में इस काम को पूरा कराए। मानवता को जिंदा रखना है तो उनको स्वयं आगे आकर इस काम के लिए कहना चाहिए।