लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी 28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रदेश की ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित 36 हजार 728 ग्राम प्रधान शपथ ले चुके हैं। हालांकि कुछ प्रधान शपथ नहीं ले पाए हैं। बताया जा रहा है कि शपथ ले चुके ग्राम प्रधानों ने गुरुवार को ग्राम पंचायत की पहली बैठक की। अब शुक्रवार को सीएम योगी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वर्चुअल बैठक करेंगे। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 58 हजार 189 ग्राम पंचायमों का चुनाव हुआ। 21 हजार 461 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण उनके गठन की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है। 25 व 26 मई को शेष ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें 28 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। दस ग्राम प्रधान तो जेल में बंद हैं जबकि नौ की मौत हो चुकी है। दरअसल यूपी में पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैला था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से चुनाव ड्यूटी में लगे टीचरों व कर्मचारियों की भी मौत हो चुकी है। अब गांवों में स्थिति थोड़ी सुधरती जा रही है, इसलिए गांवों में विकास का पहिया तेजी के साथ आगे बढ़े इसको लेकर सीएम योगी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को मंत्र देंगे।