नई दिल्ली। सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) इज ऑफ लिविंग इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेंगलुरू को सबसे उत्तम शहर की मान्यता मिली है, जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई व तीसरे स्थान पर शिमला तथा चौथे स्थान पर भुवनेश्वर शहर शामिल है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को देश के श्रेष्ठ 10 रहने योग्य शहरों में ना सिर्फ शामिल किया गया है बल्कि स्मार्ट सिटी को इस सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इस मान्यता के लिए चार मापदंड निर्धारित किया गया है। इसमें गुणवत्ता संपन्न आबादी (लोग), आर्थिक शक्ति, सहनशीलता व नागरिकों को मिलने वाली सुविधा शमिल है।
इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में बेंगलुरू को 66.7 नंबर मिले हैं, जबकि चेन्नई को 62.61, शिमला को 60.9 तथा भुवनेश्वर 59.85 नंबर मिले हैं। आर्थिक कौशल सर्वे में भुवनेश्वर को 100 में 11.57 नंबर मिले हैं। सीएसई की तरफ से किए गए सर्वे में मुंबई को पांचवां, दिल्ली को छठा, भोपाल को सातवां, रायपुर को आठवां, गांधीनगर को नौवां व जयपुर को 10वां स्थान मिला है।
वहीं, नागरिकों से लिए गए उनके विचार के आधार पर बेंगलुरू को 78 प्रतिशत, चेन्नई को 82.6 प्रतिशत, शिमला को 83.39 प्रतिशत, भुवनेश्वर को 100 में से 94.8 प्रतिशत मार्क मिले हैं, जबकि मार्क मिले हैं। देश की राजधानी दिल्ली को 69.4 प्रतिशत मार्क मिले हैं। राजधानी भुवनेश्वर को सीएसई सर्वे में देश में चौथा स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुशी प्रकट की है। बेंगलुरू शहर को रहने योग्य अनुकुल वातावरण के लिए पूरे देश में उत्तम शहर की मान्यता मिलना बेंगलुरू के लिए गर्व की बात है।