वाशिंगटन। पिछले तीन दिनों में अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हवाई हमलों में कम से कम पांच तालिबान आतंकवादी मारे जा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी सेना ने अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों का समर्थन करते हुए अफगानिस्तान के कई हिस्सों में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सैनिकों द्वारा हवाई हमले से तालिबान को निशाना बनाया जा रहा है। अफगानिस्तान के 419 जिला में से लगभग आधे हिस्से पर तालिबान का कब्ज़ा हो चुका है। मगर, तालिबान का 34 प्रांतीय राजधानियों में से किसी पर भी कब्जा नहीं हुआ है।
बाइडेन प्रशासन ने पहले ही कहा था कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से 31 अगस्त तक वापस आ जाएगी। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा है कि पिछले सप्ताह 95 प्रतिशत से अधिक सैनिकों को वापस भेजा जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान लोगों से जबरन पैसे वसूल कर रहे हैं। अपने संगठन में नए लोगों को भी जबरन भर्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान अफगानिस्तान में अपने पैर पसारते जा रहा है और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में उसका नियंत्रण बढ़ाता जा रहा है।
यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष ने कहा था कि तालिबान ने अफगानिस्तान के लगभग 212 जिला केंद्रों पर कब्ज़ा कर लिया है। जनरल मार्क मिले ने आगे कहा वास्तव में, तालिबानी अपनी ओर से अपरिहार्य जीत का प्रचार कर रहे हैं। इस समय देश तालिबान के नियंत्रण में हैं।