गाजियाबाद। जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने एवं संक्रमित व्यक्तियों का कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से व्यापारिक संघ एवं दुकानदारों का आह्वान किया है कि जनपद के सभी बाजारों में कोविड 19 प्रोटोकॉल्स का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके अलावा उन्होंने समस्त व्यापारिक संस्थान, औद्योगिक इकाइयां, शासकीय एवं निजी संस्थानों जहां पर निरंतर लोगों का आवागमन रहता है ऐसे स्थानों पर मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डैक्स आवश्यक रूप से निरंतर स्तर पर संचालित रखी जाएं। जिला अधिकारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक, जीडीए वीसी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त इंसीडेंट कमांडर, उप श्रम आयुक्त, उपायुक्त उद्योग एवं समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश देते हुए पूरे जनपद में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं।