गाजियाबाद। जनपद की तीनों तहसीलों में निबंधन का कार्य कोविड गाइडलाइनों के अनुसार किए जाने के एआईजी स्टांप ने आदेश जारी किए हैं। उधर बैनामा लेखकों ने तीस मई तक काम न करने का ऐलान कर रखा है। एआईजी स्टांप कृष्ण कुमार ने अपने आदेशों में शासनादेश का हवाला देते हुए कहा है कि जनपद की सदर, मोदीनगर व लोनी तहसील में कोविड गाइडलाइन के अनुसार निबंधन कर कार्य शुरू किया जाए। उनके इस आदेश पर बैनामा लेखकों ने एतराज जताया है। वरिष्ठ बैनामा लेखक रामानंद गोयल का कहना है कि सरकार अपनी तिजोरी भरने का कार्य कर रही है। शराब के ठेके खोल दिए गए। अब तहसीलों को खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील में तीस मई तक काम न करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब आदमी को भिखारी बनाने पर तुली हुई है। अब फिर से 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। ऐसे लाकडाउन से क्या फायदा। सरकार सिर्फ अपना फायदा देख रही है। आम ठेली पटरी वालों का सामान जब्त किया जा रहा है उन्हें पुलिस द्वारा मारापीटा जा रहा है, यह कहां का नियम है। उन्होंने कहा कि वे तहसील में काम नहीं करेंगे।