गाजियाबाद। भाजपा के बाद अब रालोद ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसको लेकर मंथन शुरू हो चुका है। संभावना है कि 25 मई को कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय हो जाए। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि पंचायत चुनाव में रालोद ने बेहतर प्रदर्शन किया। सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा से ज्यादा हमारे पास जिला पंचायत सदस्य हैं, हम चाहेंगे कि जिला पंचायत अध्यक्ष रालोद का ही हो। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद 25 मई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक अहम मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में रिक्त पदों को भरने के लिए निर्णय लिया जाएगा। जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाने के बाद रिक्त स्थान को भर लिया नहीं जाता जब तक संगठन के बाकी सभी कार्यों को पेंडिंग रखा गया है। 25 मई को राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी आॅनलाइन मीटिंग लेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर पार्टी पूरी तरह गंभीर है। जिला पंचायत के तीन सदस्य पार्टी के हैं बाकी और सदस्य पार्टी पर हाईकमान से संपर्क निरंतर बनाए हुए हैं। 25 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद इस विषय को गंभीरता से लेते निर्णय लिया जाएगा। पार्टी का पूरा प्रयास रहेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रालोद का ही हो।