गाजियाबाद। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते गाजियाबाद को कोविड प्रभावित घोषित कर दिया गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जागरूकता कार्यक्रम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरे जनपद में सक्रियता के साथ संचालित करने के साथ ही कोरोना जांच बढ़ाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही किए जाने को कहा। सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। निगरानी समितियों को पुन: एक्टिव करने को कहा। डीएम ने कहा कि गत एक वर्ष से विभागीय अधिकारियों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अच्छा कार्य किया गया है जिससे जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में सभी विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसी सभी अधिकारी उसी क्षमता के साथ कार्य योजना बनाकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में पुन: अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर कोरोना जांच सुनिश्चित कराई जाए। कोरोना पेशेंट को दृष्टिगत रखते हुए सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था एवं चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ की व्यवस्था संबंधित दवाइयों की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में जागरूकता कार्यक्रम की अहम भूमिका है। अत: सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। इस कड़ी में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को सभी मुख्य स्थानों पर निरंतर रूप से संचालित किया जाए ताकि आम नागरिक घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं गमछे का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सभी निगरानी समितियों को पुन: एक्टिव करने के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना से संबंधित डाटा एंट्री में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से 10 डाटा एंट्री आॅपरेटर जीडीए एवं 6 डाटा एंट्री आॅपरेटर नगर निगम से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में भी और अधिक गतिशीलता लाई जाए। कोविड-19 को लेकर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को और अधिक दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के मास्क न लगाने पर चालान आदि की कार्यवाही निरंतर स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि अस्पतालों में कोविड-19 को लेकर 2323 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित है तथा सभी अस्पतालों में 78 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।