नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी दर्ज की जा रही हो लेकिन मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे के दौरान दो लाख 54 हजार 288 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वालों का ग्राफ भी बढ़ा है, यह अच्छे संकेत हैं। लेकिन दुखद पहलु यह भी है कि 24 घंटे के दौरान 4 हजार 142 लोगों की मौत भी हुई है। देश में फिलहाल 29 लाख 20 हजार 21 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बीते 24 दिनों में पहली बार एक्टिव केसों का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आया है। इससे पहले 27 अप्रैल को 29.72 लाख एक्टिव केस थे।