नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंभीर हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर व राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है। बता दें कि देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। बताया गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को कोरोना से निपटने को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं और जो तैयारियां की गई हैं उसके बारे में भी बताया। दरअसल देश में अबतक हुई कुल 2 लाख 38 हजार 270 मौत में से 74,413 महाराष्ट्र में हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भी त्रिपुरा, मणिपुर, सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। इससे पहले उन्होंने ओडिशा, तेलांगना व झारखंड के सीएम से भी बात कर कोविड-19 के ताजा हालातों पर चर्चा की थी। जम्मू कश्मीर व पुडेचेरी के उपराज्यपालों से भी प्रधानमंत्री बात कर वहां के हालातों के बारे में समीक्षा कर चुके हैं।