- अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं
- तीसरी लहर को लेकर अभी से तैयारी करें स्वास्थ्य विभाग
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड मरीजों के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को जायजा लिया गया। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन कराएं। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण कराकर और स्लॉट बुक कराकर जनपद में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं। डीएम कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी गंभीर हैं। उन्होंने जनपद में फॉगिंग और सेनिटाइजेशन का कार्य व्यापक स्तर पर किए जाने और आईएलआई (इनफ्लूएंजा लाइक इलनेस) और सारी (सीवियर एक्यूट रेसपिरेटरी इनफेक्शन) के लक्षण युक्त अधिक से अधिक व्यक्तियों को मेडिसिन किट के वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए 21 मई से वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में लोगों को ड्राइव थ्रू प्रक्रिया के द्वारा टीके लगाए जाएंगे। लाभार्थी को उसकी गाड़ी में ही टीका लगाया जाएगा और आधे घंटे तक गाड़ी में ही चिकित्सक की निगरानी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक लोगों के संपर्क में रहने के कारण पत्रकारों और उनके परिवारजनों को जल्द टीका लगवाया जाएगा। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने अहम बैठक बुलाकर अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि कोई हीलाहवाली नहीं चलेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि टीकाकरण के संबंध में प्रॉपर रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं। इसके लिए उन्होंने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों तथा इंसीडेंट कमांडर को संपूर्ण व्यवस्थाएं एवं वैक्सीन की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इसकी मॉनिटरिंग के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर दिन में तीन बार वैक्सीनेशन के स्टेटस की जानकारी प्राप्त करते हुए उस पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह पीएचसी, सीएचसी एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर संपूर्ण तैयारियां कराना सुनिश्चित कराएं। जिसमें अधिक से अधिक टेस्टिंग, आईएलआई-सारी लक्षण युक्त लोगों को शीघ्र मेडिसन किट का वितरण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में फॉगिग, सेनिटाइजेशन का कार्य व्यापक स्तर पर सुनिश्चित कराया जाए, जिससे संक्रमण की रोकथाम की जा सके। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार वैश्य को डीएम ने कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन एवं सेनिटाइजेशन की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए दवा की उपलब्धता निरंतर बनी रहे एवं किसी भी प्रकार से दवा की कालाबाजारी होने न पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में आता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत दंडात्मक प्रक्रिया अपनाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, कोविड नोडल डॉ. आरके गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।