लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर सभी टेंशन में हैं। प्रदेश में रोजाना ही कोरोना के नए मरीजों के मिलने के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अभी तक कक्षा एक से कक्षा आठ तक स्कूल 11 अप्रैल तक बंद थे लेकिन अब प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल भी 11 अप्रैल तक बंद किये जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। आज इस बारे में मुख्यमंत्री कोई निर्णय ले सकते हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने का कहना है कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ से 12 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सिफारिश की गई है। इस विषय पर आज मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अपने स्तर से जिले में स्कूलों को बंद करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान माध्यमिक विद्यालयों को बंद करने से परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद मई में होंगी।