लखनऊ। हम सभी जानते हैं कोरोना महामारी के बीच आप तक खबरों को पहुंचाने के लिए मीडियाकर्मियों ने किस तरह अपनी जान पर खेलकर काम किया। इस दौरान देश में बड़ी संख्या में पत्रकारों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। पत्रकारों के परिजनों की मदद के लिए यूपी सरकार ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि ऐसे पत्रकार जिनका कोरोना काल के दौरान बीमारी से निधन हो गया उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूचना विभाग ने पत्रकारों का आंकड़ा जुटा लिया था। दरअसल, कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार संक्रमित हो गए और कई का निधन हो गया। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए सरकार ने मृत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। इसके एक दिन पहले कोरोना के चलते निराश्रित बच्चों के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ऐसे बच्चों की देखभाल करने वालों को सरकार चार हजार रुपये प्रतिमाह देगी। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे या व्यावसायिक शिक्षा ले रहे बच्चों को लैपटॉप व टैबलेट दिया जाएगा बच्चियों की शादी के लिए भी एक लाख एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी।