नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में जिस तरह कमी आ रही है उस लिहाज से मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो 24 घंटे के दौरा एक लाख 73 हजार 790 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा पिछले 47 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को 1 लाख 60 हजार 854 नए मरीज मिले थे। हालांकि, कोरोना की वजह से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। पिछले 24 घंटे में 3,617 लोगों की जान गई। मई महीने में रोजाना औसतन 3,500 से 4,000 मौतें रिकॉर्ड की जा रही हैं। राहत की बात यह भी है कि महामारी से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 2 लाख 84 हजार 601 लोगों ने कोरोना को मात दी है।