गाजियाबाद। कोरोना संक्रमणकाल के दौरान स्कूल बंद रहे लेकिन बच्चों ने आॅनलाइन पढ़ाई की। हालांकि आॅनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों को कठिनाइयों से भी जूझना पड़ा। इसी आपदा के दौरान स्कूली बच्चों ने साबित कर दिया कि वे आपदा को भी अवसर में बदलना जानते हैं। जी हां स्कूलों के जारी हुए रिजल्ट में बहुत से बच्चों ने अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की है। इन सबके बीच अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बने हैं केन्द्रीय विद्यालय मुरादनगर के कक्षा पांच के आकिफ जोहान। आकिफ जोहान ने कक्षा पांच की आॅफलाइन परीक्षा दी थी। परीक्षा के दौरान आकिफ ने कोरोना काल के दौरा लगे लॉकडाउन में घर पर ही पढ़ाई की और परीक्षा दी। जोहान ने कक्षा पांच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने सेक्शन में पहला स्थान प्राप्त किया है। आकिफ जोहान के पिता मिल्लत खान एक दुकानदार हैं जबकि उसकी वालिदा सनव्वर जहां गृहणि हैं। मिल्लत खान ने बताया कि जोहान ने घर पर लैपटाप के माध्यम से आनलाइन क्लास अटैंड की और सभी विषयों को बहुत ही ध्यान से पढ़ा। जोहान ने इंग्लिश में सौ में से 94, हिन्दी में 89, गणित में 99, ईवीएस में 90 अंक प्राप्त किए हैं। जोहान की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। मिल्लत खान ने बताया कि जोहान ने अपने सेक्शन में फर्स्ट पाजिशन पाई है। जोहान ने स्काउट एंड गाइड में भी भाग लिया था जिसमें उसने बेहतर प्रदर्शन किया है।