गाजियाबाद। मोहननगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्यूचर एंड चैलेंजेस इन इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति, गौतबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, प्रो. बी.पी. शर्मा रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नई अर्थव्यवस्था एवं नई टैक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के प्रवक्ता प्रो. बी.एम. ठक्कर ने अपने व्याख्यान में साइबर सिक्योरिटी की चुनौतियों के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को बताया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 शिक्षाविद भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (एडमिनिस्ट्रेशन) डा. मनोज गोयल, निदेशक डा. एम.के. सिंह, डा. अर्चना पाण्डेय अध्यक्षा, सिविल इंजीनियरिंग एवं कार्यक्रम की संयोजिका एवं डा. संजीव कुमार डीन (एकेडिमिक्स), डा. प्रमोद कुमार डीन, (सीएस एवं आईटी) आदि उपस्थित थे। देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में समय-समय पर अपने व्याख्यान से अपने अनुभवों से प्रतिभागियों को लाभान्वित करेंगे।