देहरादून। कोरोना ई-पास को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार में समाजंस्य नहीं बन पा रहा है। उत्तराखंड प्रशासन द्वारा जारी ई-पास को मानने से इनकार करते हुए यूपी पुलिस द्वारा वाहन चालकों के चालान काटे जाने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्थित पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान कुछ वाहन स्वामियों ने उत्तराखंड वेबसाइट पर देहरादून स्मार्ट सिटी का ई-पास दिखाया। जिसे यूपी पुलिस ने मानने से इनकार दिया। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे न कि उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन का । बता दें कि उत्तराखंड के रामनगर, अल्मोड़ा से हरिद्वार, देहरादून जाने के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़, धामपुर, नजीबाबाद से ही रास्ता जाता है। बताया गया है कि उत्तराखंडवासी देहरादून स्मार्ट सिटी का ई-पास लेकर आ रहे हैं लेकिन यूपी पुलिस उसे नहीं मान रही है। कई वाहन चालकों के चालाने भी काट दिए गए। उत्तराखंड से उत्तराखंड में जाने वाले लोगों की यूपी पुलिस ने परेशानी बढ़ा दी है। यदि कोई हल नहीं निकाला गया तो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकेंगे। यदि जाना भी चाहेंगे तो उन्हें चालान कटवाना पड़ेगा।