- शनिवार-रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू
- राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.4 प्रतिशत
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सप्ताह में पांच दिन खुलने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। यानी अब सुबह सात से रात नौ बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे। ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस कमजोर हुआ है, किन्तु अभी समाप्त नहीं हुआ। इसलिए थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किये जाने पर बल दिया। अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार 21 जून से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में सप्ताह के 5 दिन सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक छूट दी जाए। मास्क, दो-गज की दूरी तथा सैनिटाइजर की अनिवार्यता के साथ इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन्स निर्गत करने के उन्होंने निर्देश दिए हैं।
बाजारों में न होने दें भीड़ एकत्र
मुख्यमंत्री योगी ने ने कहा कि बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न होने पाए, इसके लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। मास्क के प्रयोग, दो-गज की दूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए। सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सेनीटाइजर उपलब्ध हो एवं उसका इस्तेमाल किया जाए। पुलिस द्वारा व्यापक रूप से पेट्रोलिंग की जाए तथा आवागमन को सुचारु बनाये रखने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए व्यापक रूप से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार किसी भी जनपद में किसी दिन कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 500 से अधिक हो जाने पर संबंधित जनपद में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में अनुमन्य सभी छूट समाप्त हो जाएंगी।
24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 294 नए मामले
मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 294 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 592 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोविड संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 05 हजार से भी कम होकर 4,957 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 2,73,426 कोविड टेस्ट किये गये हैं। इसमें संक्रमण की पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही। माह जून 2021 में अब तक कोरोना संक्रमण की औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत रही है। राज्य में अब तक 5.5 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.4 प्रतिशत है।