नई दिल्ली। इजराईल व फ्लीसतीन के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिर इजराइली द्वारा किए गए हवाई हमले में गाजा शहर की एक बड़ी इमारत को जमींदोज कर दिया गया। इस इमारत में कई मीडिया हाउस के कार्यालय थ। एसोसिएटेड प्रेस, अल जजीरा समेत कई अन्य बड़े मीडिया हाउस के कार्यालय जमीन में मिल गए हैं। रुक-रुककर की जा रही बमबारी से सौ से अधिक लोग अब तक हलाक हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना ने हमले से पहले टावर के मालिक को चेतावनी दी थी।
गाजा शहर में घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर पर एक और इजराईली हवाई हमले के कुछ घंटे बाद यह स्ट्राइक हुई। इजराईल द्वारा किए गए पहले हमले में एक परिवार के कम से कम 10 फ्लीस्तीनियों की मौत हो गई। जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे।
बता दें कि इजराईल और फ्लस्तीन के बीच छिड़ी जंग में अब तक गाजा में 122 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी के उत्तरी और पूर्वी हिस्से पर इजराईली सीमा पर तैनात तोपों से गोलाबारी की गई। इजराईल के यहूदी और अरब मिश्रित आबादी में अब अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। यहां हिंसा भड़की हुई है।